स्टार्टअप्स के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ रहा है- मीनाक्षी गौड़

मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, इंदौर के प्रबंध संस्थान मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज़ में ‘महिला सशक्तिकरण एवं स्टार्टअप्स’ विषय पर वेबिनार सेशन आयोजित किया गया। यह वेबिनार सेशन ए.आई. सी.टी.ई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की योजना स्पाइसेस (Spice) के अंतर्गत आयोजित किया गया। मॉडर्न प्रबंध संस्थान से प्रबंधन की छात्रा मिनाक्षी गौड ने उक्त विषय पर अपना प्रेजेंटेशन दिया। उक्त प्रेजेन्टेशन में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों के बारे में प्रतिभागियों को बताया गया। देश की जानी-मानी महिला उद्यमियों के जीवनवृत्त के बारे में चर्चा की गयी।कार्यक्रम का संचालन प्रो० खुशबू बोहरा ने किया। संस्थाध्यक्ष डॉ. अनिल खरया एवं उपाध्यक्ष श्री शांतनु खरया ने विद्यार्थियों को उद्यमिता की इस यात्रा को और आगे बढ़ाने की बात की। संस्थान के समूह निदेशक डॉ. पुनीत द्विवेदी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की प्रशंसा की एवं कहा ‘नवाचार ही सफलता की कुंजी है’ अत: जीवन में सदा नवाचार एवं सृजनात्मकता को बढ़ाते रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,