सोडियम हाईपो-क्लोराइड का शहर में हुआ छिडक़ाव

ललितपुर। शासनादेश के अनुपालन में तीन दिवसीय लांक डाउन के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा जोन प्रथम में समस्त वाणिज्य क्षेत्रों सहित वार्ड नं. 1 सिद्दनपुरा, वार्ड नं. 18 नझाई बाजार, वार्ड नं.19 आजादपुरा द्वितीय, वार्ड नं.24 लक्ष्मीपुरा, वार्ड नं. 23 रावतयाना, वार्ड नं.20 तालाबपुरा प्रथम, वार्ड नं.21 तालाबपुरा द्वितीय, वार्ड नं.16 आजादपुरा प्रथम आदि क्षेत्रों में वृहद सफाई अभियान चलाकर गहनता से सफाई कराते हुए निकले कूड़े कचरे का निस्तारण कराया गया। कूड़े के निस्तारण उपरान्त सम्पूर्ण क्षेत्र को सोडियम हाईपो क्लोराईड से सैनेटाईज कराते हुए मुख्य मार्गो पर किटनाशक दवा का छिडक़ाव कराया गया। कूड़ा निस्तारण में 8 टाटा एस मैजिक, 4 ट्रैक्टर ट्राली, 1 फ्रण्ट लोडर का प्रयोग करते हुए एक स्प्रे टैंकर मशीन, एक जैटिंग मशीन तथा चार पेट्रोल चलित मशीनों से सोडियम हाईपो क्लोराईड से सैनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। गंाधीनगर क्षेत्र में अत्याधिक कोविड-19 केस के दृष्टिगत वार्ड नं0- 4 व 15 की संयुक्त दलैल से गांधीनगर का सम्पूर्ण क्षेत्र को संतृप्त करते हुए सफाई एवं सैनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। साथ ही डैम कालौनी वार्ड नं.-20 में केस की अधिकता को देखते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र को सैनेटाईज कराते हुए ब्लीचिंग का छिडक़ाव किया गया। उक्त अभियान शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय, एवं अधिशासी अधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान जोन पर्यवेक्षक अजय कुमार, आदर्श करौसिया, अभिषेक कुमार, जोन प्रथम समस्त स्वास्थ्य नायक सहित सैनेटाईजेशन टीम उपस्थित रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,