ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए जल्द प्लाण्ट स्थापित करे शासन : अजय जैन

मुख्यमंत्री व स्थानीय प्रशासन को पत्र भेजकर उठायी जल्द कार्यवाही की मांग
ललितपुर। होम क्वारंटीन होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता कराये जाने एवं अंतिम संस्कार के लिए नगर पालिका से सहायता दिलाये जाने के साथ ही कोरोना संक्रमण काल में आमजन को होने वाली समस्याओं का निस्तारण कराये जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता अजय जैन ने एक पत्र मुख्यमंत्री व स्थानीय प्रशासन को भेजा है। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना महामारी रोकने के लिए जो सेवा कार्य मरीजों के लिए किए जा रहे हैं इससे बढ़ते हुए करोना के बावजूद भी प्रदेश में मरीजों को सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने मांग करते हुये बताया कि ऑक्सीजन की जो प्लांट जो पूरे उत्तर प्रदेश में लगना है, वह शीघ्र ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्थापित हो और ऑक्सीजन की आपूर्ति सभी को होती रहे। आज भी घरों में कई मरीज क्वारंटाइन है उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, उन्हें शीघ्र ही सिलेंडर सहित ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए सिलेंडरों का काफी अभाव चल रहा है। सिलेंडर उपलब्ध होने से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से व्यक्ति की मृत्यु होने पर आपके द्वारा जो पांच हजार रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी बहुत से ऐसे असहाय और गरीबों की मृत्यु हो रही है जिन का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है उनके अंतिम संस्कार आदि के लिए भी नगर पालिका, नगर निगम द्वारा चिन्हित कर उन्हें भी सहायता प्रदान की जाए। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात जिला कोविड अस्पतालों द्वारा उनके शव को परिवार जन के लिए ऐसे ही दे दिया जाता है। जिससे उनके परिवार में एवं आसपास के लोगों को संक्रमण फैल रहा है और कोरोना से पीडि़त हो रहे हैं। उन्होंने कोविड अस्पताल द्वारा जो शव परिजन को दिए जाएं वह पी.पी.ई.किट की थैली में पैक कर एवं पॉलिथीन से पैक कर शव दिए जाएं, जिससे कि संक्रमण कम फैले।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,