निधन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया शोक

ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक वर्चुअल शोक सभा मे ब्लाक बार में संकुल शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौहान, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया वंशा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तारिक, प्राथमिक विद्यालय कछयाबाग गदयाना के प्रमोद साहू, प्राथमिक विद्यालय देवरी के आशीष श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमोरामाफी के शिक्षक भगवानदास, प्राथमिक विद्यालय चौका महरौनी के सरफराज अली, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरोन मडावरा के राजीव दुबे, उच्च प्राथमिक विद्यालय विरधा के प्रधानाध्यापक अनवार खान, प्रथमिक विद्यालय बिजरौठा के शिक्षक मेवालाल, प्राथमिक विद्यालय खुशीपुरा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निधि तिवारी, प्राथमिक विद्यालय अनु. बस्ती सोजना ब्लॉक महरौनी के घनेंद्र कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय मझगवा सौंरई के मनोज साहू, कम्पोजिट सिविल लाइन की शिक्षिका शाहीनशमी, प्रा.वि.करमई के प्र.अ. दशरथलाल, प्राथमिक विद्यालय चितरा के शिक्षक योगेंद्र राजपूत, शिक्षक शैलेष सोनी के पिताजी सुरेश सोनी, शिक्षक सत्यनारायण रावत बैरबारा की पत्नी बेबी रावत, शिक्षिका रेखा सैनी के पति राकेश सैनी, प्राथमिक विद्यालय दैलवारा के शिक्षक शैलेंद्र राजा बुंदेला की माताजी, शिक्षक प्रशान्त मडवैया के पिताजी जिनेन्द्र जैन, शिक्षामित्र हरिदास और गजराज की माताजी के असमय निधन होने पर शोक व्यक्त किया गया। इस शोक सभा मे संघ के जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया, मंत्री अरुण गोस्वामी, आलोक श्रीवास्तव, देवेंन्द्र जैन, सन्तोष रजक, हेमन्त तिवारी, हरीराम खरे, पवन पटैरिया, सरमन लाल, मनोज झां, चन्द्रप्रताप सिंह, रामकिशोर स्वामी, आलोक स्वामी, अरविन्द गुप्ता, सर्वोदय झां, अनूप सैनी, राजेश जैन, नरेश कुमार, विक्रम सिंह, राकेश द्विवेदी, ग्यासी लाल, सुषमा साध, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामकुमार पाठक, शीलचंन्द्र जैन, मनोज भारती, अनंत तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, शरद श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण पटैरिया, विशाल गुप्ता, कुलदीप दुबे, रविंद्र सिंह परमार, संजीव गिदरोनिया, कुंदनलाल झा, नवीन पुरवार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,