लॉकडाउन का पालन कराने बाजारों में घूमी पुलिस, दुकाने बंद कराते हुई व्यापारियों को दी चेतावनी

ललितपुर। जनपद में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सप्ताह में 5 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के आदेश पर सीओ सदर इमरान व कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला ने दलबल के साथ शहर में मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाल व्यापारियों द्वारा खुली को बंद कराया गया एवं सख्त हिरायत दी गई। जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में 5 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। बता दें कि लॉकडाउन के पांचबे दिन पुलिस ने नगर के मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर व्यापारियों द्वारा खुली दुकानों को बंद कराया व कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया। लेकिन कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और उन्होंने दुकान की शटर लटकाकर दुकान के बाहर बैठकर ग्राहकों से बिक्री करने के लिये उन्हें देख शटर खोलकर दुकान के अंदर कर बिक्री करने लगे, जिसकी सूचना मिलते ही सीओ सदर इमरान व कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला दलबल के साथ मुख्य बाजार में साड़ी लाइन, काली लाइन, जगदीश मार्किट नझाई बाजार व घंटाघर पर फ्लैग मार्च कर खुली दुकानदार को पकड़ कोतवाली भेजा गया। हालांकि पुलिस ने लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती नहीं दिखाई लेकिन चेतावनी दी है कि अगर व्यापारी नहीं मानती है तो सख्ती से कानून का पालन करवाया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,