घबराने की नही है कोई बात ,ममता चैरीटेबल ट्रस्ट की ममता है जरूरतमन्दों के साथ

कोरोना के दूसरी लहर के खतरे और संक्रमण को रोकने केलिए सरकार के साथ -साथ बहुत सी संस्थाए आगे आकर बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रही हैं जिसमे हमेशा की तरह ममता चैरीटेबल ट्रस्ट लखनऊ ने दवाई एवं कोविड रिलीफ किट सहायता अभियान चलाकर पूरे लखनऊ एवं आस पास के क्षेत्रो में पीड़ितों एवं जरूरतमन्दों को अनेको प्रकार से सहायता पहुँचा रही है।ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि जरूरत को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल आधारित औषधियाँ,सेनेटाइजर, एन 95 मास्क के अतिरिक्त हम स्टीमर( भाप लेने की मशीन) भी उपलब्ध करा रहें है ,होम असशोलेशन में रह रहे कोरोना पीड़ितों का हाल चाल लेने केलिए 24*7 एक टीम निरन्तर कार्य कर रही हैं।चीफ ट्रस्टी ने बताया कि कोरोना को हराने केलिए हमारे ईश्वरतुल्य कार्यकर्ता दिन रात एक करके पूरे लखनऊ में मदद पहुँचा रहे है, आज राजाजीपुरम, कुर्सी रोड़, विकासनगर, गोमतीनगर,आलमबाग आदि इलाके में दवा वितरित की गई,फेसबुक ,व्हाट्सप,नेटवर्किंग तथा व्यक्तिगत श्रोतो से आये जरूरतमन्दों को कैम्प कार्यालय मॉलवीय नगर से दवा एवं कोविड रिलीफ किट प्रदान की गई। आज वितरण एवं प्रवंधन मुख्यरूप से आशुतोष तिवारी,रुद्र प्रताप राय, तुषार सिंह, मानस बहारी, विजय सिंह बंटी,आरएन मिश्रा,आलोक शर्मा,राकेश भारती एवं टीम के अथक प्रयासों से सम्पन्न हुआ।उक्त जानकारी अभियान संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,