गाली-गलौच कर मारपीट करने का आरोप

ललितपुर। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस के नाम से संबोधित करते हुये पड़ौस में रहने वाले कुछ लोगों पर घर में घुसकर बहनों के साथ अश्लीलता करने का गंभीर आरोप लगाया था, तो वहीं कोतवाली पुलिस पर पीडि़ता की मां के नाम दूसरा शिकायती पत्र जिसमें मामूली विवाद व मारपीट दर्शायी गयी है को दर्ज कराया गया है। ऐसे में पीडि़त युवती ने पुलिस आलाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुये कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है। युवती ने बताया कि बीती 11 मई को देर शाम जब वह अपने बड़ी बहनों के साथ घर में थी, तब उसकी मां खाना पका रहीं थीं, तो वहीं बीमार पिताजी छत पर थे। तभी पड़ौस के कुछ लोग उसके घर में घुस आये और उसकी बहनों का हाथ पकडक़र अश्लीलता करने लगे। शोरगुल मचाने पर उक्त लोगों ने गाली-गलौज कर दी। बताया कि चीख-पुकार सुनकर उसके माता-पिता व पड़ौस से कुछ लोग मौके पर आ पहुंचे। जिन्हें देखकर उक्त लोगों ने उसके माता-पिता के साथ मारपीट कर दी। अब पीडि़ता ने मामले को लेकर पुलिस से जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने युवती की मां के नाम से जो शिकायत दर्ज की है, उसमें मारपीट व गाली-गलौज का जिक्र करते हुये 323, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,