महिला ने लगाए पड़ोसी पर मारपीट एवं छेडख़ानी के आरोप
पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
ललितपुर। जनपद ललितपुर ग्राम कठवर रमपुरा चौकी पारौन थाना बार निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह अपने खेत पर बकरियां चराने गई थी तो वहां पर गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ अश्लील बातें करते हुए उसके के साथ छेड़छाड़ की। पीडि़ता ने इसकी शिकायत थाने में की मगर वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे विपक्षी के हौसले बुलंद हो गए और पीडि़ता को धमकी देता है की अगर इसकी शिकायत कहीं की तो अच्छा नहीं होगा। पीडि़ता ने आज पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।