दो सैकड़ा लोगों ने करायी एण्टीबॉडी जांच

सत्तर ने ब्लड ग्रुप का कराया परीक्षण ललितपुर। अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क एंटीबॉडीज व ब्लड ग्रुप जांच शिविर में श्री दिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में कोरोना मरीजों की प्लाजमा थेरेपी हेतु 200 लोगों ने जांच कराई। मुख्य अतिथि सीडीओ सीडीओ अनिल कुमार पांडेय व एडीएम अनिल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अनिल जैन, अरविंद जैन, डा.अक्षय टरैया मौजूद रहे। सीडीओ ने कहा कि संस्था ऐसा कार्य कर रही है जो मील का पत्थर साबित होगी जो लोगों की जान बचाने में प्लाजमा थेरेपी होती है उसकी एंटीबॉडीज जांच कराने से लोगों में प्लाज्मा के प्रति दान करने के लिए प्रेरणा आ रही है। एडीएम ने कहा कि ललितपुर में कोविड-19 से अब ललितपुर के लोगों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा साथ में जिनको इलाज के दौरान प्लाज्मा की आवश्यकता है। ऐसे लोग अन्नपूर्णा सेवा संघ के इस शिविर से लाभ ले सकते हैं शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे इस संस्था को बहुत-बहुत प्रशंसनीय है। अनिल जैन ने कहा कि काल में जहां लोग घर से नहीं निकल रहे हैं। वहीं पर संस्था लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है और प्लाज्मा डोनेट कर उनको कोरोना की जंग लडऩे में मदद कर रही है। डा.अक्षय ने सभी प्लाज्मा के लिए एंटीबॉडीज की जांच करा रहे लोगों से आह्वान किया कि वह अच्छी एंटीबॉडीज निकलने पर प्लाज्मा डोनेट करें। अरविंद जैन ने कहा कि 2 गज दूरी मास्क है जरूरी। अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने बताया कि कोरोना के चलते हुए 25 कोरोना वारियर्स ने लगभग 35 लोगों को प्लाज्मा दान किया। आज के शिविर में जिन लोगों ने जांच कराई है उनकी एंटीबॉडीज अच्छी होने पर उनको जहां पर भी मरीजों को कोरोना से लडऩे के लिए प्लाज्मा की आवश्यकता होगी उन्हें संस्था द्वारा ससम्मान भेजा जाएगा। इस दौरान विनय ताम्रकार, जगजीत सिंह बॉबी उपाध्यक्ष, आदर्श रावत उपाध्यक्ष, मंत्री अभिषेक सराफ, सह मंत्री हरिश्चंद्र नामदेव, समकित जैन, देवा, लखन सेन, रचना सेन, हरिश्चंद्र नामदेव, नरेंद्र यादव, अंकित जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,