अध्ययनरत 100 विद्यार्थियों का हुआ कोविड-19 के संक्रमण के मध्य विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेण्ट

31 विद्यार्थियों का एक से अधिक कम्पनियों में प्लेसमेण्ट लखनऊ: 02 जून, 2021 डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में कोविड-19 के भयावह संक्रमण के मध्य भी विश्वविद्यालय के एम0सी0ए0, एम0बी0ए0 एवं बी0टेक विभाग के लगभग 100 विद्यार्थियों का देश के विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेण्ट हुआ है। जनवरी, 2021 से मई, 2021 तक विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् एम0सी0ए0, एम0बी0ए0 एवं बी0टेक विभाग के विद्यार्थियों हेतु आयोजित कैम्पस प्लेसमेण्ट ड्राइव एवं वर्चुअल प्लेसमेण्ट ड्राइव में इन सभी विद्यार्थियों का प्लेसमेण्ट हुआ है। इनमें से 31 विद्यार्थियों का एक से अधिक कम्पनियों में प्लेसमेण्ट हुआ है। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एम0बी0ए0 विभाग की सुश्री सौम्या अग्रवाल एवं सुश्री एकता कुमारी ने मुम्बई स्थित कम्पनी ‘‘जारो एज्यूकेशन’’ में सबसे अधिक 08.46 लाख रूपये के सालाना पैकेज में प्लेसमेण्ट हुआ है। इसी प्रकार एम0सी0ए0 विभाग के श्री प्रबल गुप्ता को प्लैनेट स्पार्क में 07.60 लाख रूपये के सबसे अधिक सालाना पैकेज तथा बी0टेक विभाग के श्री भानु प्रताप सिंह एवं सुश्री कोमल वर्मा का प्लैनेट स्पार्क में सबसे अधिक 05.90 लाख रूपये के सालाना पैकेज में प्लेसमेण्ट हुआ है। जिन प्रतिष्ठित कम्पनियों में विश्वविद्यालय के इन सभी विभागों के विद्यार्थियों का प्लेसमेण्ट हुआ है उनमें लखनऊ की श्री रामस्वरूप डिजिटल टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड, सिंसिस साफ्टवेअर प्राइवेट लिमिटेड, पाई इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड, रूद्रपुर की रोबो स्पाइसीज टेक्नोलॉजीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर की सिनोरिक आर एण्ड डी प्राइवेट लिमिटेड, डेल्ही एन0सी0आर0/चेन्नई की के0पी0 रिलायबल टेक्नीक इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, मुम्बई की जारो एज्यूकेशन, गुडगाँव की अमेक्स इण्डिया कन्सल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, चण्डीगढ़ की स्कोप टेलिकॉम प्राइवेट लिमिटेड, गुडगाँव की प्लैनेट स्पार्क, हैदराबाद की रेडियन्ट अप्लायन्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड एवं भगवान ऑटो प्रोडक्ट्स लिमिटेड आदि शामिल हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,