ऑक्सीजन फॉर इण्डिया” मुहिम के तहत 40 ऑक्सीजन कॉसनट्रेटर का वितरण

इंडो – जर्मन सोसाइटी रेमसाइड, जर्मनी (Indo-German Society of Remschied, Germany) की अध्यक्षा सुश्री हेलमा रिचा और उनके दोस्तों के सहयोग से “ऑक्सीजन फॉर इण्डिया ” मुहिम के तहत ऑक्सीजन कॉसनट्रेटर के लिए फंड इकट्ठा किया गया, इस फंड से भारत की संस्था जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति, चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई), कॉमनमैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 40 ऑक्सीजन कॉसनट्रेटर वाराणसी जिले के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एवं 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य चिकित्सालयों में वितरण किया जाना है | “ऑक्सीजन फॉर इण्डिया” मुहिम की शुरुआत हेलमा रिचा द्वारा डा0 लेनिन रघुवंशी को कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर ऑक्सीजन नही मिलने की खबर सुनने के बाद ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए किया गया | विदित हो कि, डा0 लेनिन रघुवंशी इन्डो – जर्मन सोसाइटी के आजीवन मानद सदस्य हैं | जनमित्र न्यास एवं कॉमनमैन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल डाइरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा0 हीरालाल एवं अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के पुर्व कुलपति प्रो. डा0 कृपाशंकर, जनमित्र न्यास की मैनेजिंग ट्रस्टी सुश्री. श्रुति नागवंशी एवं निदेशक डा0 लेनिन रघुवंशी, कॉमनमैन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री चन्द्र मिश्र द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 राकेश सिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अमित सिंह को दो – दो एवं संस्था द्वारा संचालित तीन काउंसलिंग सेंटर में चार ऑक्सीजन कॉसनट्रेटर देकर इस अभियान का शुभारम्भ किया गया | स्वीडन की पारुल शर्मा एवं 200 स्वीडिश डोनर्स के सहयोग से संस्था द्वारा नवदलित मोबाईल से इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयर और संजोई ग्राम में नौ सौ पचास (950/00) मुसहर परिवारों को दूध, अंडा, गुड़, ब्रेड, खिचड़ी 15 दिनों तक खिलाया गया | इस मौके संस्था के निदेशक डा0 लेनिन ने हेलमा रिचा और उनके दोस्तों को धन्यवाद करते हुए कहाकि हमने यह तैयारी बच्चों की लहर को ध्यान में रखकर किया है, संस्था द्वारा बच्चों को विटामिन डी की गोली, गर्भवती व् धात्री महिलाओं सहित पांच वर्ष से नीचे के बच्चों को प्रोटीनयुक्त पोषक आहार का वितरण इसी माह शीघ्र किया जाना है | कोविड संक्रमण से बचाव के सन्दर्भ में स्वच्छता और स्वास्थ्य की जानकारी संस्था के टीम द्वारा लगातार दिया जा रहा है | चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) के साथ मिलकर जिले के इकत्तीस (31) सब सेंटरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक केन्द्रों पर कोविड संक्रमण से बचाव के संसाधनों (हैण्ड ग्लव्स, हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क, हैण्ड वाश, साबुन आदि) भरपूर मात्रा में का वितरण दूसरी लहर के शुरूआती दौर मार्च माह के अंत में किया गया था, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मिल सकें |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,