जनपद में पहली बार एक दिन में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण 5256 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। इसके उपरान्त बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि आज जनपद में कुल 5256 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमे 18-44 आयु वर्ग के कुल 3108 तथा 45+ आयु वर्ग के कुल 2148 लोग शामिल हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है, इसी प्रकार प्रतिदिन एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है, जिसके लिए हम सभी को पूरी ततपरता के साथ कार्य करना है। सभी अधिकारी अपने अपने दायित्वों को पूरी गंभीरता के साथ निभाए। निगरानी समितियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि जनपद में जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की जा रही है, उसके लिए आशा एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकत्री गांवों में संदिग्ध मरीजों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि जनपद में वार्डों एवं ग्रामों में ब्लीचिंग का छिडक़ाव व सैनेटाइजेशन कराते रहें। संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता पर विदेश ध्यान दें, साथ ही किसी भी स्थान पर जल का भराव न होने दें।इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। बैठक में सीडीओ, एडीएम नमामि गंगे, एडीएम वि./रा., एडीएम न्यायिक, सीएमओ, सीएमएस, डीडीओ, डीसी मनरेगा, ईओ, डीडी कृषि, बीएसए सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,