वैक्सीन लगवाने जायें तो पालन करें गाइड लाइन

ललितपुर। आज कल संयुक्त जिलाचिकित्सालय में लगातार कोरोना वैक्सीन अलग-अलग काउंटरों पर तीन स्थानों पर लग रही है। इसके बाद भी आज कुछ समय के लिए भारी भीड़ और अब व्यवस्था देखी गई। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तार-तार हो गया। इस बाबत वहां पर बैठे कर्मचारियों ने आम पब्लिक से अपील की कि वह अपनी कार्ड आदि जमा कर दें शांति का परिचय दें, जिससे सभी को नंबर आने पर वैक्सीन लग जाएगी। इधर सुरक्षा कर्मी भी उस समय तक नहीं आए थे। ऐसे समय लगभग शहर के ही लोग थे लेकिन इसके बाद भी आम जन समझदारी का परिचय नहीं दे रहे थे जबकि शहर अनेक जगह कोविड-19 को लेकर सेंटर बनाए गए है। आज की भीड़ भाड़ देखकर इतना तो अवश्य देख रहा था कि अब आम लोगों में जागरूकता आ गई है। इधर यह भी पता चला है कि अब कंट्रोल की दुकानों पर राशन मिलेगा। जिन्होंने बेक्सीन लगवा ली है। जान पड़ता है यह शर्त सरकार की कारगर होगी। आज के हंगामा को लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि कल से व्यवस्था और अच्छी होगी आम पब्लिक को बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा, आज जो थोड़ी बहुत अव्यवस्था रही इसका हमें खेद है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?