केसीसी खाते से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने का आरोप

पीडि़त ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लगायी न्याय की गुहार
ललितपुर। ग्राहक सेवा केन्द्र पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर हरिजन व्यक्ति से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़प कर जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजते हुये उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है। थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम कुआगांव निवासी दुरजू पुत्र बसंते अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वह अशिक्षित है। बताया कि उसके पुत्र कसिया उर्फ काशीराम ने किसान क्रेडिट कार्ड सं.88-82595 संयुक्त रूप से गांव के निवासी नीलेन्द्र सिंह व मानवेन्द्र सिंह लोधी एवं जयहिन्द पुत्र महाराज सिंह से बनवाया था। पीडि़त का आरोप है कि उक्त लोगों ने केसीसी बनवाते समय काफी संख्या में कागजों पर अंगूठा लगवाया था। इन पत्रकों में शामिल आहरण पत्र पर भी उसने अंगूठा लगवा लिया। पीडि़त का आरोप है कि केसीसी की लिमिट 2,55,000 रूपया से लेकर 3,74,000 रूपया  निर्धारित थी और उक्त कार्ड 2004-2025 तक वैद्य था। किसान कार्ड पंजाब नेशनल  बैंक शाखा बानपुर से उक्त लोगों द्वारा बनवाया गया था। बताया कि उसके द्वारा उक्त केसीसी के खाते से मात्र एक बार 27 अप्रैल 2021 को 60,000 रूपया की  निकासी की थी और उसके व पुत्र द्वारा इसके अलावा कभी कोई निकासी नहीं की गयीं और न कभी बैंक गये। बताया कि वह अपने पुत्र के साथ 5 जून को सुबह 11 बजे जब एक लाख रुपये का निकासी फार्म भरकर पीएनबी बानपुर पहुंचा तो कैशियर ने केसीसी में रुपये न होने की बात कही। ब्रांच मैनेजर के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि विभिन्न तिथियों में उनके खाते से धनराशि निकाली गयी। पीडि़त ने बताया कि धनराशि निकासी की सीसीटीवी देखी जा सकती है। आरोप है कि मैनेजर में उसे बैंक से भगा दिया। बैंक से ग्राहक सेवा केन्द्र पहुंचने पर उक्त लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये अपमानित किया और धमकी देते हुये भगा दिया। पीडि़त ने जानमाल का खतरा बताते हुये उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,