प्रगति विचार धारा फाउंडेशन के तत्वाधान में महानगर इकाई द्वारा वृक्षारोपण

लखनऊ :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रगति विचार धारा फाउंडेशन के तत्वाधान में महानगर इकाई द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पौधे रोपे गए तथा उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा जाली लगाई एवं शपथ भी दिलाई गई। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महानगर के संपूर्ण वास्तुम सिटी में पेड़ पौधे लगाने का कार्य प्रारम्भ किया गया एवम उपस्थित सभी लोगो ने पोधो की नियमित देखभाल करने की शपथ भी ली इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेहा नीरज खरे रही एवम विशिष्ट अतिथि प्रगति शुक्ला रही। मुख्य अतिथि अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने कहा कि हमे अपने जीवन में बृक्षों का महत्त्व समझना होगा ओर आने वाली युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है बृक्ष हमे शुद्ध हवा औषधि शांत बाताबरण प्रदूषण से राहत सहित कई तरह से हमारे दैनिक जीवन के लिए उपयोगी होते है इनकी हमको रक्षा करने का भी संकल्प लेना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह ने किया वही निशा अखिल सोनी ने बताया कि संस्था द्रारा अव तक कुल 50 से अधिक पेड़ लगाये जा चुके है जो अब काफी बड़े भी हो गए है आगे भी संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी जिससे आसपास का बातावरण शुद्ध रहे इस अवसर पर कल्पना खरे,पूनम सिंह ,प्रगति शुक्ला ,निशा सोनी ,दिव्या शुक्ला ,नाज़नीन, तपस्या उपाध्याय ,संदीप श्रीवास्तव, श्रवण गुप्ता, सहदेव रावत दिव्या श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,