सदर विधायक ने किया खाद्यान्न का वितरण

शिवम अग्निहोत्री
ललितपुर। ललितपुर के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व राज्यमंत्री मनोहरलाल के संयुक्त नेतृत्व में लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण किया गया। इस दौरान मोहल्ला सिविल लाइन के उचित दर विक्रेता प्रमोद कुमार व ग्राम मसौराकलां कोटेदार नीरज तिवारी की दुकान पर एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, मनोहर सिंह उचित दर विक्रेता मुहल्ला श्रद्धानन्दपुरा की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत राशन है मोहल्ला श्रद्धानन्दपुरा प्रमोद कुमार उचित दर विक्रेता मुहल्ला सिविल लाईन एवं नीरज तिवारी उचित दर विकेता ग्राम मसौराकलां की दुकान पर वितरण के समय राजीव कुमार जिला पूर्ति अधिकारी ललितपुर एवं अखिलेश कुमार तिवारी पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे। जनपद ललितपुर के समरत अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी राशन कार्डधारको को सूचित किया जाता है कि पी.एम.जी.के.ए .वाई. योजना के अन्तर्गत 03 जून 2021 से 15 जून 2021 तक वितरण किया जायेगा। राशन कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 13 से 15 जून 2021 के मध्य ही अनुमन्य होगी। उक्त अवधि में अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी लाभार्थियों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 कि.ग्रा.प्रति यूनिट खाद्यान्न (03 कि.ग्रा.गेंहू व 02 कि.ग्रा.चावल) का निशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 15 जून 2021 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,