पीएचसी गोविन्दनगर को लिया गोद

ललितपुर। प्रदेश संगठन की आह्वान पर समस्त पदाधिकारियों द्वारा समस्त प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों द्वारा गोद लिया जा रहा है जिससे कि इनकी व्यवस्थाओं में और सुधार लाया जा सके इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला ललितपुर की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंद नगर कोक्षेत्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा.दीपक चौबे ने गोद लिया है। उन्होंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंद नगर का निरीक्षण किया और लोगों से संवाद कर उनकी राय जानी व कमियों को दूर करने के लिए वहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित भी किया। क्षेत्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ दीपक चौबे ने दोनों संस्था में सुधार पीने की पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था किए जाने वह मेडिसन के लिए एक की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि कोविड-19  के कारण स्टाफ की कुछ कमी हो रही है लेकिन फिर भी यहां स्वच्छता और व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर सीएससी प्रभारी डा.सत्येंद्र कुमार, दिलासा पाल, बबली राजा, रजनी निरंजन, धन प्रसाद, डा.दीपक चौबे, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, डा.तेजस श्रीवास्तव दीपक पाराशर, गब्बर सिंह अहिरवार, विक्रांत रावत, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, अमन द्विवेदी व भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी धु्रव राजा उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,