वैक्सीन लगवाने उमड़े युवा, दोपहर में ही कोटा पूरा

ललितपुर। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। 18 प्लस टीकाकरण शुरूआत के दूसरे दिन दोपहर में ही केंद्रों पर 50 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो गया। वहीं अभिभावकों के लिए बने दो विशेष केंद्रों पर भी काफी भीड़ दिखी। अभिभावकों ने पहली डोज लेकर राहत महसूस की। अब यह टीकाकरण अभियान रोजाना जारी रहेगा। जिले भर में युवाओं (18 से 44 साल की आयुवर्ग) के टीकाकरण के लिए बुधवार को जिला सूचना कार्यालय में कोविड का पहला डोज 18 प्लस के लिए लगाया गया। जिला सूचना कार्यालय पर बनाए गए एक विशेष कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर दोपहर में सभी निर्धारित 50 मीडिया कर्मियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। देवेंद्र साहू ने कहा कि मास्क, सैनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेसिंग के अलावा कोविड वैक्सीनेशन लगवाने से हम जानलेवा कोरोना वायरस को भगाने में काफी हद तक कारगर साबित हो सकते हैं। व्यक्ति वैक्सीन लेने के बाद कम्युनिटी लेवल इम्यूनिटी या कहें हर्ड इम्युनिटी का लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते हैं, तब तक हममें से किसी को भी कोविड प्रोटोकॉल्स नहीं तोडना चाहिए। वैक्सीनेट होने के बाद भी आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आनंद साहू ने कहा कि सरकार ने सभी को कोरोना से बचने का एक बेहतरीन मौका दिया है, इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हमें टीका लगवाना चाहिए। विनोद सर ने कहा कि आने वाले समय मे कोरोना वैक्सीन प्रत्येक व्यक्ति को लगवाना अति आवश्यक है, कोविड वैक्सीन से कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है। नगर में टीकाकरण स्थल जनपद न्यायालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, नगर संसाधन केंद्र ललितपुर, जिला चिकित्सालय पुरुष, जिला चिकित्सालय महिला, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदनगर, रैनबसेरा (कोतवाली के सामने), रावर इंटर कॉलेज के लिए स्टाफ को तैनात किया गया है। जनपद न्यायाधीश कार्यालय, विकास भवन, जिला सूचना कार्यालय और नगर संसाधन केंद्र जखौरा ऐसे चार स्थल हैं जहां पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन पर वैक्सीनेशन लगवाई जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,