भाजपा ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित
प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा कार्यालय पर हुआ आयोजन
ललितपुर। भाजपा के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर आपातकाल में बन्द रहे लोकतन्त्र सेनानियों का जिला कार्यालय पर सम्मान किया गया। उन्हें नारियल, शाल देकर सम्मानित किया गया और जो लोकतंत्र सेनानी किसी कारणवश कार्यालय नहीं पहुंच पाये तो उनका उनके निवास पर जाकर के सम्मान किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आनन्द मालवीय, कन्छेदी लाल मालवीय, अशोक देवलिया, अशोक टड़ैया, जगदीश कुशवाहा, सन्तोष कुमार तिवारी, उदय चन्द्र मोदी, देवी प्रसाद शर्मा आदि लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। इस अवसर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और कई प्रदेशों में जो सरकार रुपी विशाल भवन खड़ा है, वह सरकार, नींव के पत्थर रुपी लाखों कार्यकर्ताओं के बलिदानों से आयी है। सन अड़तालिस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की व सन इन्क्वावन से जब से जनसंघ वनी थी तब से हमारे कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं और सरकारी प्रताडऩा झेलते रहे हैं। अठारह महीने तक जनसंघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं को इमरजेंसी में जेल में रखा गया और फर्जी मुकदमे लाद कर प्रताडि़त किया गया। हम लोग लोकतंत्र सेनानियों की उस पीढ़ा को तो नहीं बांट सकते लेकिन उन्हें सम्मानित करके उन के प्रति कृतज्ञता तो ज्ञापित कर ही सकते हैं। आप जैसे लोकतांत्रिक सैनानियों को सम्मिलित कर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। अन्त में जिला प्रभारी जिला मंत्री धर्मेश द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, प्रभाकर शर्मा एड, राजेश लिटौरिया, गौरव, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष किरण सेन, कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पाण्डेय, डा.अविनाश देशमुख, संदीप सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह लोधी आदि मौजूद रहे।