भारतीय जनता पार्टी ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलियां

ललितपुर, भारतीय जनता पार्टी ललितपुर ने आज कचहरी तिराहे पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कीं और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई जी बुन्देलखण्ड ही नहीं अपितु भारत देश की महिला प्रतीक का गौरव हैं उन्होंने दिखा दिया की भारत की नारियां भी वीरता में किसी से कम नहीं हैं ।सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि जिन अंग्रेजो के राज्य में सूर्य नहीं डूबता था जिनकी सत्ता आधे विश्व में फैली थी उसके खिलाफ लड़ना बहुत साहस का कार्य था लेकिन महारानी जी ने देश की खातिर अपना सब कुछ लुटा दिया यहां तक कि अपने को देश की माटी के ऊपर बलिदान कर हम लोगों को देशभक्ति का नया रास्ता दिखाया है ।श्रमसेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पन्थ उर्फ मन्नूकोरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे ललितपुर जिले के बीरों ने उनका बहुत साथ दिया था। बानपुर के महाराजा मर्दनसिंह और शाहगढ़ महाराज बख्तवली शाहगढ़, सोंरई वह मड़ावरा,इत्यादि से फोजें लेकर तांत्याटोपे की सहायता को पहुंचे थे ।भोंरदा गांव के एक वीर क्षत्रिय सेनानी महारानी साहब के साथ बहुत वीरता से लड़े थे इस तरह हमारे जिले के लोगों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष महारानी साहिबा का साथ दिया था ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार जैन चूना ने की और संचालन नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पन्थ उर्फ मन्नूकोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, सहकारी बैंक अध्यक्ष हरीराम निरंजन, जिला महामंत्री बब्बूराजा बुन्देला, बंशीधर श्रीवास,महेश भैया, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष बसन्ती लारिया, सांसद कार्यालय प्रभारी अविनाश देशमुख, महिला संयोजक श्रीमती लक्ष्मी रावत,श्वेता राज, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गौतम,सहमीडिया प्रभारी ध्रुवसिंह सिसौदिया,नगरमंत्रीगण दीपक पाराशर,रवि साहू, नगर मंत्री पं० संतोष नायक,गब्बर अहिरवार,कार्यालय मंत्री अवतार सिंह अण्डेला,दुर्गप्रताप सिंह लोधी,दीपक वैद्य, सरदार रमन सिंह, कन्हैया कुशवाहा, नसीमुद्दीन बाबा, राजेश डोंडवानी, विक्रान्त रावत, अनुराग जैन,अमित जैन एड भाग्यशील,हल्केराम प्रधान गदनपुर, अवधेश शौर्य, विशाल रावत,आदि उपस्थित रहे। Attachments area

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,