ऑपरेशन कायाकल्प के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का हुआ ऑनलाइन उन्मुखीकरण

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को दी गयी कायाकल्प की जानकारी ललितपुर। ब्लॉक बार के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का गूगल मीट के माध्यम से आपरेशन कायाकल्प के लिए ऑनलाइन उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। राज्य परियोजना कार्यालय उत्तरप्रदेश व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आपरेशन कायाकल्प पर आधारित नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का ऑनलाइन उन्मुखीकरण का कार्यक्रम गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया। प्रभारी खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा ने अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों को आपरेशन कायाकल्प के तहत समस्त परिषदीय विद्यालयों को शासन द्वारा निर्धारित 18 पैरामीटर से समयानुसार संतृप्त करने का आह्वान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बार योगेन्द्र नाथ वर्मा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विकास खंड बार के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए बीईओ योगेंद्र नाथ ने सभी का स्वागत किया एवं ग्राम प्रधानों को शुभकामनाएं दी। विद्यालयों में कायाकल्प सम्बन्धी कार्य कराये जाने हेतु आवश्यक सूचनायें साझा की। गूगल मीट के माध्यम से उन्होंने विभाग की मंशा ग्राम प्रधानों को विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य वित्त आयोग के अंतगत जो धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है उससे स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओ के विकास को वरीयता दी जाए ऐसा शासन की मंशा है। उन्होंने बताया की स्कूलों में शैक्षिक परिवेश के विकास में स्कूलों की अवस्थापना सुविधाओं की अत्यन्त ही महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसके अंतर्गत स्कूलों में सुरक्षित एवं शुद्ध पेय जल, बालक- बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालय व मूत्रालय, दिव्यांग शुलभ शौचालय, मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम  ओर स्कूलों की छतों दीवारों फर्श दरबाजों की वृहद मरम्मत व रंगाई पुताई, विद्युतीकरण, विद्युत संयोजन, रसोई घर,फर्नीचर (डेस्क बेंच)आदि जैसी 18 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से लैस किये जाने की प्रक्रिया गतिमान है इसे हम सभी को समय रहते पूर्ण कराना है। संचालन करते हुए एआरपी प्रदीप कुमार सोनी ने ई-पाठशाला के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में चलने वाली ई-पाठशाला के संचालन में बच्चों के पास संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए प्रेरणा साथी मदद करेंगे। प्रेरणा साथी को जोड़ा जा रहा है जिसमें शिक्षकों के साथ ही ग्राम प्रधानों को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। इस अवसर पर एडीओ आशीष कुमार, एडीओ अमित जैन सहित बार ब्लॉक के बड़ी दुलैया ग्राम प्रधान भावनी, काशीराम ग्राम प्रधान बानपुर, सामरी ग्राम प्रधान कारीटोरन, देशराज ग्राम प्रधान बनौनी, ओमकेश ग्राम प्रधान गदयाना, रूपेश ग्राम प्रधान सुनवाहा आदि बार ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव सहित टेक्निकल टीम उपस्थित रहे। वर्चुअल आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय भावनी, मॉडल उच्च प्राथमिक स्कूल बार, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा के विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों को पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,