ओवर ब्रिज का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा देवगढ़ रोड स्थित क्रॉसिंग नंबर 329 के ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओवरब्रिज के निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री को देखा। मौके पर उपस्थित अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि इस पुल का निर्माण 29 करोड़ की लागत से किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें 19 करोड़ राज्य सरकार द्वारा एवं 10 करोड़ रेलवे विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्रिज का 45 कार्य हो चुका है तथा शेष प्रगति पर है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष कार्य त्वरित गति से पूर्ण कराया जाए, साथ ही कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। मौके पर यह भी बताया गया कि अनुराग जैन एवं दिलीप चौबे द्वारा निर्माण कार्य में कतिपय रुकावटें डाली जा रही हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रजनीश राय अपर जिलाधिकारी न्याययिक को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारियों एवं उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से संपर्क करके समस्या का समाधान करा कर 2 दिन के भीतर अवगत कराना सुनिश्चित करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,