चंदा चोरी से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई - शिवसेना

अयोध्या/लखनऊ/ शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल ने विगत दिनों अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण हेतु जमीन की खरीद में कमीशनखोरी ,चंदा चोरी के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने रामलला को संबोधित ज्ञापन पत्र रामलला के दर्शन के उपरांत श्रीराम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास से भेंट कर सौपा। ज्ञापन में श्री सिंह ने कहा है कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी ,सदस्य संवैधानिक पद पर आसीन मेयर चंदा चोरी ,हेराफेरी कमीशन खोरी का शर्मनाक खेल खेल रहे हैं भाजपा के अयोध्या मेयर ने आपके मंदिर निर्माण हेतु जमीन की खरीद निर्लज्जता का परिचय देते कमीशन खाई आप के नाम को लेकर भाजपा व्यवसाय कर रही है चंदा चोरी से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है प्रदेश में महंगाई ,बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सत्ताधारी लोग अराजकता फैला रहे हैं नौकरशाही जनता पर हावी है इसलिये आपका नाम लेकर सत्ता पर काबिज होने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार को हटाने की नितांत आवश्यकता है साथ ही आपका नाम धूमिल करने वाले ट्रस्ट के पदाधिकारियों को उनके दुष्कर्मो का प्रतिफल दिया जाए। इस मौके पर शिवसेना राज्य प्रमुख श्री सिंह के साथ राज्य उप प्रमुख अभय द्विवेदी,अयोध्या नगर प्रमुख रजत पांडे, अयोध्या जिला प्रमुख संतराम पांडेय,बाराबंकी शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही,जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित ,बाराबंकी विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,बाराबंकी युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिन्टू,युवासेना अयोध्या मंडल उप प्रमुख सर्वेंद्र प्रताप सिंह दीपक आदि मौजूद थे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,