ट्रैक्टर बाइक की भिड़न्त में युवक घायल, समय पर उपलब्ध नहीं हो सकी एम्बुलेंस

ललितपुर। ललितपुर जनपद के कस्बा महरौनी मड़ावरा रोड स्थित ग्राम छायन में एक ट्रैक्टर और बाईक में जोरदार भिड़त हो गई। एक दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 102 नंबर पुलिस ने अपने वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी पहुंचाया। गंभीर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद जब मदद नहीं मिली तो घर एक निजी वाहन से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। हालत देखते बताया गया कि ग्राम करौंदा निवासी शोभा पुत्र घनश्याम अहिरवार (26 वर्ष) किसी कार्य से महरौनी आया था और देर शाम को वह अपनी बाइक से ग्राम करौंदा वापस जा रहा था। बाइक पर पीछे उसका एक रिश्तेदार लखन भी बैठा था। अभी उक्त बाइक ग्राम छायन के राजा बस स्टैंड के समीप पहुंची थी कि तभी मडावरा से महरौनी की दिशा में आ रहे एक ट्रैक्टर से आमने सामने भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक शोभा को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई। उसके साथी लखन को मामूली चोट आई। घटनास्थल पर मदद के लिए 108 नंबर एंबुलेंस को फोन लगाया गया लेकिन जब काफी देर तक मदद नहीं मिली तो 102 नंबर पुलिस आई। घटनास्थल पर मदद के लिए 108 नंबर एंबुलेंस को फोन लगाया गया लेकिन जब काफी देर तक मदद नहीं मिली तो 102 नंबर पुलिस ने अपने वाहन से घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल शोभा का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर तो कर दिया लेकिन अस्पताल में भी काफी देर तक एंबुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं हो सका और घायल काफी देर तक तड़पता रहा। तब कहीं जाकर एक निजी वाहन के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल रवाना किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,