मंगलवार से शुरू हो गया विशेष टीकाकरण अभियान

18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को होगा टीकाकरण
ललितपुर। मंगलवार से प्रारंभ होने वाले 18-44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण के सम्बंध में जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा निर्देश दिये गए हैं कि 01 जून 2021 से प्रदेश के समस्त जनपदों में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन निम्नवत 4 वर्कप्लेस, जनपदीय न्यायालय हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय में अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए, सरकारी कार्य स्थल के लिए दो सत्र स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये गए हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में 28 मई 2021 से ही जिला सूचना कार्यालय जनपद न्यायालय एवं विकास भवन में 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण किया जा रहा है तथा 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 01 जून 2021 से प्रारंभ किया जाएगा। 01 जून 2021 से प्रारम्भ होने वाले 18 वर्ष से ऊपर के लोगे के कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्थलवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, जिसमे जनपद न्यायालय हेतु वैक्सीनेटर सुनीता वैद्य, सीएचओ/वेरीफायर आराम सिंह, वार्ड वॉय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रघुवीर, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय हेतु वैक्सीनेटर सन्ध्या उपाध्याय, सीएचओ/वेरीफायर गोविंद, वार्ड वॉय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल, जिला सूचना कार्यालय हेतु वैक्सीनेटर आराधना खरे, सी एच ओ/वेरीफायर सीमा यादव, नगर संसाधन केंद्र ललितपुर हेतु वैक्सीनेटर सुनीता यादव, सी एच ओ/वेरीफायर नरेंद्र नागर, वार्ड वॉय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देशपत, जिला चिकित्सालय पुरुष हेतु वैक्सीनेटर शकुंतला भारती, सी एच ओ/वेरीफायर मंजूर अहमद, जिला चिकित्सालय महिला हेतु वैक्सीनेटर सुजीता सेन, सी एच ओ/वेरीफायर नवीन, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर हेतु वैक्सीनेटर विनीता राजपूत, सी एच ओ/वेरीफायर प्रियंका कौल, वार्ड वॉय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भारती, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंद नगर हेतु वैक्सीनेटर सुनीता कुशवाहा, सी एच ओ/वेरीफायर मेघा सिंह, वार्ड वॉय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धनप्रसाद, बबलीराजा, रैनबसेरा(कोतवाली के सामने) हेतु वैक्सीनेटर सविता परमार, सी एच ओ/वेरीफायर रजनी यादव, वार्ड वॉय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आकाश, रावर इंटर कॉलेज ललितपुर हेतु वैक्सीनेटर ज्योति श्रीवास्तव, सी एच ओ/वेरीफायर जैमिका त्रिपाठी, वार्ड वॉय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इंद्रपाल को तैनात किया गया है। इसके अलावा ’दिनांक 01.06.2021 से सिर्फ जनपद न्यायाधीश के कार्यालय, विकास भवन, जिला सूचना कार्यालय एवं नगर संसाधन केंद्र जखौरा ऐसे चार स्थल है जहां पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा। शेष सभी स्थानों पर जहां 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाना है, उनको पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही अपील की गई कि प्रत्येक आयुष्मान कार्डधारक अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं। इस पर निर्देश दिये गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपाल एवं सचिव को रोस्टर बनाकर भेजा जाये, इसके लिए उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने लेखपालों एवं सचिवों का रोस्टर बनाकर उसे राजस्व विभाग, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध करायें। इसके उपरान्त डी.सी.मनरेगा ने कहा कि जब आशा/एएनएम की ट्रेनिंग करायी जाये तब यह सुनिश्चित किया जाए कि सम्बंधित सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण एवं निगरानी समितियों के नियंत्रण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को गांव गोद दें। ग्रामों में ई-रिक्शा, मास्क व प्रचार सामग्री के माध्यम से टीकाकरण व कोविड से बचाव के सम्बंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। टीकाकरण की जिम्मेदारी एमओआईसी की है, लेकिन एमओआईसी की शिकायतें लगातार आ रही हैं, इसमें सुधार करें। बैठक में पुसिल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है उनकी वीडियो के माध्यम से या उनके द्वारा स्वयं लोगों को जागरुक कराया जाए। साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाये व इसमें प्रवाभी लोगों की सहायता ली जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जगहों पर नॉन कोविड मरीजों के लिए ओपीडी को भी खोला गया है। सभी आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक, सीएचसी, पीएचसी की ओपीडी पर नॉन कोविड मरीज अपने रोगों से सम्बंधित जानकारी एवं उपचार ले सकते हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, एडीएम वि./रा. अनिल कुमार मिश्र, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, डीएफओ डी.एन.सिंह, सीएमओ डा.डी.के. गर्ग, डी.सी. मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीपीआरओ अवधेश कुमार, डीआईओ पीयूष चन्द्र राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,