मड़ावरा में टीकाकरण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

राजस्व एवं विकास विभाग का भी रहा सहयोग
मड़ावरा (ललितपुर)। कोरोना महामारी के सफाये के लिये पूरे देश में चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन समेत व्यापार मण्डल पदाधिकारियों टीकाकरण में सहयोग करते हुये कार्यक्रम को गति प्रदान करने में सहयोग किया जा रहा है। मड़ावरा के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना द्वारा वैक्सीन लगवाते हुये किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देते हुये समस्त व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की गई। मड़ावरा ब्लॉक में कुल 353 ग्रामीणों द्वारा कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया। चिकित्सा अधीक्षक मड़ावरा डा.अशोक कुमार ने बताया कि टीकाकरण सत्र समाप्ति तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर आयुवय के 117 ग्रामीणों द्वारा टीका लगवाया गया। वहीं जिलाधिकारी के निर्देशन में संचालित ग्रामीण अंचल में 45 प्लस आयुवय के ग्रामीणों के टीकाकरण अभियान में शनिवार को मड़ावरा ब्लॉक के ग्राम कवराटा में 30, पापरो में 10, कारीटोरन में 40, देवरी में 27, धौलपुरा में 30, ककरुवा में 29, नयागांव में 10 झरावटा में 20 , परसई में 20 एवं बम्होरी-सिंदवाहा में 10 एवं सीएचसी पर 10 कुल 236 ग्रामीणों द्वारा वैक्सीन लगवायी गयी। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा पर 18 वर्ष से ऊपर के 117 युवाओं द्वारा कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया। इस दौरान कल्पना पटेल, मांगीलाल मीना, विमला देवी, चित्रा, नेहा, संतोष त्रिपाठी, रमा पटैरिया, रजनी कुमारी, सौरभ साहू, आरती गुप्ता, प्रमोद कुमार, पूजा गुप्ता, हेमंत कुमार, अर्चना जैन, इमरान खान, माया देवी, पूजा, रीना भारती, जगमोहन लक्षकार, विनीता कन्नौजिया, आशुतोष, अजयप्रताप आदि का सहयोग रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,