मत करो ज्यादा सोच विचार वैक्सीन है संजीवनी यार -कृष्णकांत सोनी

ललितपुर।स्वर्णकार युवा क्रांति मंच जिलाध्यक्ष-कृष्ण कांत सोनी एवं उनकी बहन रजनी सोनी ने जिला सूचना कार्यालय में वरिष्ठ बाबू- सुरेंद्र कुमार जैन की उपस्थिति में कोविडशील्ड वैक्सीन की पहली डोज ली. जिलाध्यक्ष-कृष्णकांत सोनी ने सभी जनमानस एवं स्वर्णकार बंधुओं से अपील की कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं. अफवाहों पर ध्यान ना दें,टीका अवश्य लगवाएं. अगर हम सभी को कोरोना से जीतना है तो हम सभी को टीका अवश्य लगवाना होगा. 18 साल से ऊपर सभी भाइयों एवं बहनें एवं 45 साल से ऊपर सभी बुद्धिजीवी वर्ग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं. अपने परिवार व समाज की सुरक्षा को महत्व देते हुए वैक्सीन (टीका)अवश्य लगवाएं. टीका लगने के बाद भी हम सभी को सामाजिक दूरी बनाने,मास्क को सही तरीके से पहनने,हाथों को बार-बार साबुन से धोने या सैनिटाइज करने का कड़ाई से पालन करना है. तभी हम सभी कोरोना महामारी से जीत सकते हैं.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,