शहर को किया गया सेनेटाइज्ड

ललितपुर। शासनादेश के अनुपालन में दो दिवसीय लॉकडाउन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा जोन प्रथम के समस्त वाणिज्य क्षेत्र घंटाघर, जूता-चप्पल लाइन, नझाई बाजार, सुपर मार्केट, तुवन चौराहा, वर्णी चौराहा, स्टेशन आदि क्षेत्रों में कोविड-19 के बचाव हेतु सैनिटाइजेशन टीम द्वारा पूर्ण सुरक्षा किट सहित दो स्प्रे टैंकर मशीन एक जैटिंग मशीन तथा चार पेट्रोल चलित मशीन का प्रयोग करते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइट का प्रयोग करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। विशेष सफाई अभियान के दौरान जोन प्रथम के 13 वार्डों में सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक नियमित सफाई कराते हुए निकले कूड़े का उठान कराया गया तथा निकले कूड़े का निस्तारण कराते हुए कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराया गया। जो प्रथम के समस्त वार्ड पार्षदों के सहयोग से निगरानी समिति का सहयोग करते हुए डोर टू डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग का कार्य नियमित रूप से संचालित है जिसमें घर घर जाकर वार्ड वासियों की कोरोना के लक्षणों की जांच करते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उक्त अभियान शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी एवं ईओ के निर्देशों के क्रम में चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, जिला समन्वयक पंकज कुमार, शमीम खान, जितेंद्र चंदेल, जॉन पर्यवेक्षक अमित कुमार, अजय कुमार, आदर्श करौसिया, अभिषेक करौसिया, वार्ड स्वास्थ्य नायक सहित सैनिटाइजेशन टीम आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,