वैक्सीनेशन की धीमी गति पर डीएम ने जतायी नाराजगी

ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड टीकाकरण के संबंध में बताया गया कि जनपद में आज कुल 2420 लोगों का वैक्सिनेशन हुआ है, जिनमे 18+ के 1244 तथा 45+ के 1176 व्यक्ति शामिल हैं। वैक्सिनेशन की कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों पर टीकाकरण केंद्र स्थापित किये जाएं, साथ ही आसपास के ग्रामों के लेखपाल, सचिव, आंगनबाड़ी व एएनएम के दायित्व निर्धारित करें कि वे ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। कोविड अस्पतालों की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि अस्पतालों में भोजन, पानी, दवाईयां, ऑक्सीजन आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें, साथ ही रैंडम आधार पर अस्पतालों के निरीक्षण करते रहें। उन्होंने निगरानी समितियों की समीक्षा में निर्देश दिये कि ग्राम प्रधान प्रतिदिन निगरानी समितियों के साथ क्षेत्र में भृमण करें, साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करें। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि जनपद में वार्डों एवं ग्रामों में ब्लीचिंग का छिडक़ाव व सैनेटाइजेशन कराते रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रजनीश राय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी एन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, डीसी मनरेगा रविंद्रवीर यादव, डीपीआरओ अवधेश कुमार, डा.जे.एस. बक्सी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,