कोरोना महामारी के दृष्टिगत व्यवस्था में किया गया बदलाव -डा0 नवनीत सहगल

लखनऊः दिनांकः 07 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा के लिए कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डल स्तर के अतिरिक्त जनपद स्तर पर भी आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के तहत समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्रों में संचालित किये जाने की व्यवस्था थी। कोरोना महामारी के दृष्टिगत इस व्यवस्था में बदलाव करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर आयोजित कराये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,