नाइट पेट्रोलिंग करके और बेहतर करें विद्युत आपूर्ति -अध्यक्ष, यू0पी0पी0सी0एल0

लखनऊ, 7 जुलाई 2021। प्रदेष के मा0 ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा óोेत मंत्री पण्डित श्रीकान्त षर्मा के निर्देषों के अनुपालन में उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष एम0 देवराज ने विद्युत वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेषकों को निर्देषित किया है कि निष्चित रोस्टर के अनुरूप प्रदेष के हर क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जाये। उन्होंने कहा है कि सभी सम्बन्धित अधिकारी रात्रि पेट्रोंलिंग करें जिससे बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने के साथ-साथ विद्युत चोरी रोकने पर भी प्रभावी अंकुष लगाया जा सके। वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली एवं लाइन हानियों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि गर्मियों में प्रदेषवासियों को पर्याप्त बिजली दी जाये जिससे उन्हें परेषानी न हो। इसके लिये वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेषक अपने स्तर से लगातार माॅनीटरिंग कर यह सुनिष्चित करें कि सभी क्षेत्रों को निष्चित षिड्यूल के अनुरूप निरन्तर बिजली आपूर्ति सुनिष्चिित हो। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाये इसकी व्यवस्था हेतु पूर्व में ही आवष्यक गैंग एवं सामग्री रहे। उन्होंने कहा कि वितरण में लगे सभी अधिकारी अपने स्तर से लगातार सजगता बरतें। अध्यक्ष ने कहा कि इस समय प्रदेष में गर्मी के कारण विद्युत मांग में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुयी है जिसके लिये पावर कारपोरेषन मांग के अनुरूप रिकार्ड विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित कर रहा है। ऐसी स्थिति में यह भी जरूरी है कि हम जितने की विद्युत दंे उतना राजस्व वसूलंे। इसलिये सभी उपभोक्ताओं को समय से सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराकर संवाद कर राजस्व वसूला जाये। पावर कारपोरेषन अध्यक्ष ने निर्देषित किया है कि सभी फील्ड के अधिकारी कर्मचारी अपना मोबाइल आॅन रखें जिससे विद्युत दोश आदि की सूचनायें उन्हें समय से प्राप्त हो सकें तथा प्राप्त षिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिष्चित की जाये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,