डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में हुआ वृक्षारोपण

लखनऊः दिनांकः 29 जुलाई, 2021 डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं लायन्स क्लब, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में स्थित मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह जी ने बेल का वृक्ष लगाकर किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि हमारी पृथ्वी का सौन्दर्य हरियाली है और ये हमारी पृथ्वी पर बरकरार रहे इसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जरूरत है। कार्यक्रम में लायन्स क्लब, लखनऊ के जनपदीय अध्यक्ष, श्री बी0एन0 चौधरी, क्लब प्रेसीडेन्ट, श्रीमती सुपर्णा त्रेहन, श्री मनोज त्रेहन, श्री बाल सचिन गुप्ता, श्री नीरज जायसवाल ने भी वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्विद्यालय परिवार के सदस्य-प्रो0 वी0के0 सिंह, प्रो0 एच0एस0झा, प्रो0 शेफाली यादव, प्रो0 ए0सी0 मिश्रा, प्रो0 आर0आर0 सिंह, डॉ0 अमित राय, डॉ0 डी0सी0 शर्मा, डॉ0 दुष्यंत त्यागी, डॉ0 अंजली सिंह, डॉ0 पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ0 मृत्युंजय मिश्रा, श्री निशांत भोला आदि उपस्थित रहे तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विश्वविद्याल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक, डॉ0 राशि कृष्ण सिन्हा एवं अन्य सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,