प्रगति विचार धारा फाउंडेशन द्रारा विभिन्न स्थानों पर लगेंगे 1 हजार पौधे

लखनऊ प्रगति विचार धारा फाउंडेशन की टीम द्रारा आज बातस्तुम सीटी में एक दर्जन फल दार पौधे रोपे गए ओर उनकी सुरक्षा के लिए जाली भी लगाई जिससे उनकी सुरक्षा के साथ साथ उचित देखभाल होती रहे सामाजिक संस्था के द्रारा आस पास खाली स्थानों पर 1हजार पोधो रोपण करने संकल्प लिया है जिसके तहत आज पूरी टीम के साथ अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने आस पास खाली स्थानों पर पौधे रोपे ओर इनको संरक्षित करने की सपथ ली इसके पूर्व भी संस्था द्रारा कई स्थानों पर पौधा रोपण एव गरीव वच्चो को स्कूल में दाखिला दिला कर उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संस्था ने ली हुई हैं वही कोविड काल मे सेकडो लोगो को राशन सेनेटाइजर मास्क वितरण का समय समय पर कार्य करती रहती है सामजिक संस्था द्रारा अभी तक कॉलोनियों सड़क किनारे खाली स्थानों सहित कई धर्मिक स्थानों पर पौधे रोप गए और उनकी देख भाल के लिए आस पास के लोगो को सपथ दिलाई जिससे पौधे ग्रोथ कर सके उक्त संस्था झाँसी जालोंन लखनऊ में कार्य कर रही है संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने बताया कि भारत वर्ष में प्रति व्यक्ति पौधे का आकलन करे तो यह संख्या अन्य देशों की अपेक्षा वहुत कम है इसी के चलते हमको यह पौधे लगाने की प्रेरणा मिली जिससे हम सब मिल कर अधिक से अधिक पौधे लगाए और आस पास के बातावरण को हरा भरा बना दे इस कार्य मे सभी का सहयोग होगा तभी यह सम्भव हो सकता है इस अवसर पर नेहा नीरज खरे पूनम सिंह कल्पना खरे संदीप श्रीवास्तव तपस्या उपाध्याय अमित खरे प्रगति शुक्ला आस्था खरे निशा सोनी सरवन गुप्ता दीपक शुक्ला वरुण दीप सावन संतोष रावत दिव्या शुक्ला सहदेव रावत अजीत उपस्थित रहे आभार व्यक्त सन्दीप श्रीवास्तव ने किया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,