कुँवर सिंह निषाद के नेतृत्व में 11 जुलाई से सड़क पर उतरेगा निषाद कश्यप समाज

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति में शामिल करने की लंबे समय से चली आ रही आरक्षण की मांग को लेकर निषाद कश्यप समाज के लोग 11 जुलाई से सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के बैनर तले आंदोलनकारी आक्रामक छवि के युवा नेता कुँवर सिंह निषाद के नेतृत्व में पैदल यात्रा मथुरा से शुरू होकर 3 महीने के तक प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जायेगी। यात्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न छोटे बड़े राजनैतिक सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है वे सभी सामाजिक संगठन यात्रा में सहयोग करेंगे इसके लिये जमीनी स्तर पर पिछले 5 महीने से जमीनी भूमिका तैयार की जा रही थी यात्रा से पूर्व जननेता कुँवर सिंह निषाद (कुंवर निषाद मथुरा किसान आंदोलन में 3 महीने जेल काट चुके हैं) के नेतृत्व में सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की आरक्षण अधिकार पदयात्रा उत्तर प्रदेश के 67 जनपदों में निकाली जायेगी। यात्रा का शुभारंभ 11 जुलाई को मथुरा से किया जायेगा जिसमें सभी राजनैतिक दल और सामाजिक संगठन सहभाग करेंगे। निषाद ने कहा कि कश्यप निषादों को अनुसूचित जाति आरक्षण अधिकार नहीं मिला तो निषाद भाजपा को सरकार से बेदखल करने के लिये संकल्पित हैं अपने वादे से मुकर कर निषाद कश्यप समाज की पीठ में खंजर भौंक रही है। राष्ट्रीय महान गड़तंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल गहलौत ने कहा कि हमारा एक एक कार्यकर्ता आरक्षण के लिये सरकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सड़कों उतरने वाला है। राष्ट्रीय एकलव्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश निषाद ने कहा कि 11 तारीख से हम सड़क पर उतर रहे हैं यदि भाजपा ने आरक्षण नहीं दिया तो हम भाजपा को सत्ता छोड़कर सड़क पर उतरना पड़ेगा, आरक्षण नहीं मिलेगा तो हम भाजपा को वोट भी नहीं देंगे। नाविक मछुआ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद कश्यप ने चेतावनी दी है कि सरकार ने अभी हमारी बात को नहीं सुना गया तो परिणाम बहुत घातक होगा। पैदल यात्रा में मुख्य रूप से कैलाश निषाद, डॉ पुरुषोत्तम निषाद, वीरपाल निषाद, हुकुम सिंह, सुरेंद्र सिंह निषाद, सुरेश वर्मा, राजेश वर्मा, रामरतन निषाद, कन्हैया निषाद, गिर्राज सिंह, गिरवर, संत स्वरूप, महेश निषाद, विष्णु प्रताप वर्मा, प्रेम सिंह वर्मा, नरेंद्र निषाद, अशोक कश्यप, अनिल कश्यप, बीरेश निषाद, हरपाल छौंकर, धीरज वर्मा, विमल निषाद, सुग्रीव सिंह निषाद, पदम सिंह निषाद, अनिल राजभर, रोहित कुम्भकार, हरिप्रसाद कुम्भकार आदि सहभागिता करेंगे। route plan मथुरा 11 जुलाई आगरा 12 जुलाई फ़िरोज़ाबाद 13 ,, इटावा 14 औरैया 15 कानपुर देहात 16 जालौन 17 हमीरपुर 18 महोबा 19 बाँदा 20 चित्रकूट 21 फतेहपुर 22 कौशाम्बी 23 इलाहाबाद 24 इलाहाबाद 25 मिर्जापुर 26 भदोही 27 जौनपुर 28 वाराणसी 29 वाराणसी 30 चंदौली 31 गाजीपुर 1 अगस्त बलिया 2 मऊ 3 देवरिया 4 कुशीनगर 5 महराजगंज 6 गोरखपुर 7 गोरखपुर 7 संतकबीरनगर 8 सिद्धार्थनगर 9 बलरामपुर 10 गोण्डा 11 बस्ती 12 फैजाबाद 13 अम्बेडकर नगर 14 सुल्तानपुर 15 रायबरेली 16 उन्नाव 17 लखनऊ 18 लखनऊ 18 बाराबंकी 19 श्रावस्ती 20 बहराइच 21 सीतापुर 22 लखीमपुर 23 हरदोई 24 कन्नौज 25 मैनपुरी 26 एटा 27 हाथरस 28 सहारनपुर 1 सितंबर बिजनौर 2 सितम्बर मेरठ 3सितंबर ज्योतिबाफुले नगर 4 सितंबर गाजियाबाद 5 सितंबर बुलंदशहर 6 सितंबर बदायूँ 7 सितंबर मुरादाबाद 8 सितंबर रामपुर 9 सितंबर बरेली 10 सितंबर पीलीभीत 11 सितंबर शाहजहांपुर12 सितंबर अलीगढ़ 13 सितंबर बागपत 14 सितंबर गौतमबुद्ध नगर 15 सितंबर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,