मानवाधिकार आयोग के कार्यालय में सम्पन्न हुआ कोविड-19 का टीकाकरण

लखनऊः दिनांकः 07 जुलाई, 2021 मा0 आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में 06 जुलाई, 2021 को कोविड-19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा मानवाधिकार भवन परिसर, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया। प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ हुए इस कैम्प में शाम तक लगभग 148 लोगों का तथा 45 वर्ष से ऊपर के 54 लोगों का सफलता से टीकाकरण कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के कार्यालय से एम्बुलेंस सहित ग्यारह सदस्यों की टीम ने उ0प्र0 मानव अधिकार आयोग एवं उ0प्र0 राज्य महिला आयोग के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण सम्पन्न किया। डा0 प्रियंका सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 गाइड लाइन्स का पालन करते हुए परिसर में टीकाकरण कार्यक्रम चला। उक्त टीकाकरण कार्य डॉ0 एन0के0 सिंह, नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आयोग से समन्वय स्थापित कर आयोजित कराया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,