श्री सुरेश कुमार खन्ना ने वृ़क्षारोपण जनांदोलन 2021 में आज सुगामऊ वन ब्लाक में पंचवटी (पीपल, बरगद, आंवला, बेल एवं अशोक) के पौधों का रोपण किया

लखनऊः दिनांकः 04 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने वृ़क्षारोपण जनांदोलन 2021 के अन्र्तगत आज अवध वन प्रभाग लखनऊ के कुकरैल रेंज के अन्तर्गत सुगामऊ वन ब्लाक में पंचवटी के रूप में पीपल, बरगद, आंवला, बेल एवं अशोक के पौधों का रोपण किया। उन्होंने वृक्षो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाये और उसकों सुरक्षा भी प्रदान करे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0 अधिकारी लखनऊ एवं उपप्रभागीय वनाधिकारी लखनऊ सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री द्वारा स्मृति वन के प्रति सभी जनमानस से अनुरोध किया गया है कि वे अपने प्रियजनों की स्मृति में एक-एक पौधा वन विभाग से प्राप्त कर अवश्य लगाये। इस प्रकार वृहद वृक्षारोपण से वातावरण में आॅक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी व पर्यावरण शुद्ध होगा। आज के कार्यक्रम सुगामऊ वन ब्लाक में 05 हेक्टेअर के दो स्थलों का चयन किया गया था, जिसमें आज एक दिन में कुल 11,000 पौधों का रोपण जन सहयोग से किया गया है। गैर सरकारी संगठनों जैसे कि पर्यावरणम्, स्वप्न फाउण्डेशन आदि के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वृक्षारोपण क्षेत्र की विशेष सुरक्षा आर0सी0सी0 पीलर लगाकर तारबाड़ से किया गया है व सिंचाई के लिए भी विशेष प्रबन्ध किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,