ललितपुर के भौरट बांध निर्माण की पुनरीक्षित परियोजना हेतु 25 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊः दिनांकः 20 जुलाई, 2021 सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के जनपद ललितपुर में भौरट बांध निर्माण की पुनरीक्षित परियोजना हेतु प्रावधानित सम्पूर्ण धनराशि 25 करोड़ परियोजना के कार्यों पर औपचारिक रूप से वहन किये जाने हेतु प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में विशेष सचिव सिंचाई श्री मुश्ताक अहमद द्वारा 15 जुलाई, 2021 को शासनादेश जारी करते हुए कहा गया है कि इस धनराशि को व्यय करते समय वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुसंगत शासनादेशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये, इसके साथ ही परियोजना के संबंध में तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करके ही कार्य शुरू कराया जाए। परियोजना हेतु भूमि अध्याप्ति प्राविधान किया गया है। इसलिए विभाग द्वारा भूमि अध्याप्ति सुसंगत वित्तीय नियमों के अधीन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा निर्माण कार्य निर्धारित समय के अंदर पूरा कराया जाए साथ ही निर्माण कार्यों में पूरी गुणवत्ता सुनिश्चित कराई जाए। योजना के संबंध में कोई डुप्लीकेसी न हो और हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन का पालन किया जाए। परियोजना के संबंध में समस्त वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लीयरेन्स सक्षम स्तर से प्राप्त करके ही निर्माण कार्य कराया जाए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?