वैल्यू चेन डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट झांसी और महोबा के लिए 367.33 रूपये की धनराशि मंजूर

लखनऊः 09 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में एनआरईटीपी के तहत वैल्यू चेन डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट झांसी और महोबा के लिए 367.33 लाख रूपये (रूपये तीन करोड़ सड़सठ लाख तैंतीस हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त कर दी है। योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष 40 प्रतिशत राज्यांश की व्यवस्था है। इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के सुसंगत व्यय व स्वीकृत धनराशियों के निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने का दायित्व आयुक्त, ग्राम्य विकास/मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

आपकी लिखी पुस्तक बेस्टसेलर बने तो आपको भी सही निर्णय लेना होगा !