गहमा गहमी के बीच हुआ तालबेहट ब्लॉक प्रमुख का नामांकन

सत्तादल के प्रत्याशी पर लगाया नामाकंन पत्र छीनने का प्रयास करने का आरोप ललितपुर। गुरुवार को ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर बहुचर्चित हो चुकी तालबेहट सीट पर भारी गहमा गहमी के बीच नामांकन पत्र दाखिल किये गए। सत्तादल से समर्थन प्राप्त प्रत्याशी विजय सिंह गोलू राजा ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी राजदीप सिंह बुंदेला ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए। गौरतलब है कि ललितपुर के सभी छह ब्लॉक के प्रमुख पद के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किया जाना था। नामांकन पत्र शांतिपूर्ण तरीके से दाखिल हो सके इसके लिए जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बैठक कर अधीनस्थों को सख्त निर्देश दे रखे थे, लेकिन आज नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्देशों का पालन होता नजर नहीं आया। तालबेहट ब्लॉक कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार व सीओ सिटी ललितपुर, सीओ तालबेहट केशवनाथ मौजूद रहे। नामाकंन पत्र दाखिल करने जाते समय निर्दलीय प्रत्याशी राजदीप सिंह की पुलिस बल के स्थान से चंद कदमों की दूरी पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजय सिंह के बीच बात-विवाद हो गया। इस बीच दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे को अलग किया। भीड़ तंत्र पर बेवश नजर आई पुलिस जहां एक और आलाधिकारियों से निर्देश प्राप्त पुलिस भारी संख्या में तैनात रही तो वहीं ब्लॉक कार्यालय पर उमड़ी भारी भीड़ के के आगे पुलिस बेवश नजर आई। भाजपा समर्थित प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ ब्लाक कार्यालय जाने वाले रास्ते पर बनी बैरीकेटिंग के पास खड़े दिखाई दिये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,