मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, इंदौर के समूह निदेशक एवं स्वच्छ इंदौर के ब्रांड एंबेसडर डॉ. पुनीत द्विवेदी बने ‘पैडमैन’

साँवेर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं के लिये ‘सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन’ मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के समूह निदेशक एवं स्वच्छ इंदौर के ब्रांड एंबेसडर डॉ. पुनीत द्विवेदी द्वारा भेंट किया गया। डॉ. पुनीत द्विवेदी ने बताया कि “ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बालिकाओं में हाईजीन एवं सैनिटेशन की जागरूकता आवश्यक है।कहीं ना कहीं आज भी दूरदराज़ के क्षेत्रों में सैनिटरी नैपकिन के उपयोग एवं प्रयोग के बारे में ठीक से जागरूकता नहीं है। यही कारण है कि हाईजीन और सैनीटेशन को नज़रअंदाज़ कर महिलायें और बच्चियों स्वयं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर लेती हैं।” परंतु, सांवेर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अब आवासीय छात्रा विद्यार्थियों को समुचित मात्रा में कैंपस में ही सैनेटरी पैड्स वेंडिंग मशीन के माध्यम से उपलब्ध होंगे। आज यहॉ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं डी.ओ श्री पी.डी सरवेय्या ने बताया कि उक्त निहित उनकी चर्चा मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स की प्रवेश प्रभारी प्रो० नेहा शर्मा चौधरी जी से लॉकडाऊन लगने से पूर्व हुयी थी। प्रो० नेहा शर्मा चौधरी ने स्कूल के हॉस्टल की ग्रामीण लड़कियों की समस्या को समझा और शीघ्र निदान करने की बात की थी। इसी क्रम में डॉ. पुनीत द्विवेदी (ब्रांड एंबेसडर-स्वच्छ इंदौर) समूह निदेशक मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स से उनकी हुयी चर्चा में छात्राओं के स्वास्थ्य से जुड़े सामाजिक सर्वकार के इस कार्य को शीघ्र मूर्त रूप देने का प्रयास किया गया।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आज डॉ. पुनीत द्विवेदी के करकमलों से प्रधानाध्यापक श्री पी.डी. सरवेय्या को महिला छात्रावास में लगाने हेतु ‘सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन’ भेंट किया गया। आधिकारिक कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय द्वारा किये जा रहे नवाचारों की जानकारी डॉ. पुनीत द्विवेदी को दी।इस कार्यक्रम में मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स की मीडिया प्रभारी प्रो. अर्पिता पटेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से श्री किशोर चौधरी, श्री बलजीत सिंह परमार, श्री नवीन राव जाधव, श्री मो० इरफ़ान, श्री मती किरण कुमार, श्री संजय परमार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के प्रेसीडेंट श्री अरुण खरया, चेयरमैन डॉ.अनिल खरया एवं उपाध्यक्ष श्री शांतनु खरया जी ने इस समाजिक सर्वकार के कार्य को सराहा। ज्ञातव्य है कि अलवासा इंदौर स्थित मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने के लिये विगत १५ वर्षों से अनवरत सेवा दे रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,