आजम व उनके बेटे को सीतापुर जेल लाने के लिए गाड़ियां रवाना

लखनऊ। सपा सांसद आज़म खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को आज सीतापुर जेल भेजा जाएगा। पूर्व मंत्री आजम और उनके बेटे को सीतापुर जेल ले जाने के लिए सीतापुर से गाड़ियां मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना। पूर्व मंत्री आजम खान को 9 मई को मेदांता शिफ्ट किया गया और दोनों को मेदान्ता हॉस्पिटल में कोविड इलाज चल रहा था। मेडिकल बुलेटिन दिनांक १३ जुलाई २०२१ दिनांक ९ मई २०२१ दिन रविवार को सायं ९ बजे समाजवादी पार्टी के संसद सदस्य मोहम्मद आज़म खान ७२ वर्षीय, और उनके सुपुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान ३० वर्षीय, कोरोना संक्रमण के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। आज दिनांक १३ जुलाई को प्रातः १०: ३० पर उनकी व उनके पुत्र की तबियत में सुधार को देखते हुए उनको मेदांता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया ,वह और उनके पुत्र अब पूर्णतः स्वस्थ है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,