रक्तदान कर महिला के बचाये प्राण
ललितपुर। झांसी में उपचाररत महिला को दो यूनिट रक्त की आवश्यकता पडऩे पर जय अम्बे रक्तदान समिति ने रक्त की उपलब्धता कराते हुये महिला के प्राण बचाये। जय अंबे रक्तदान समिति द्वारा शहर में रक्तदान से कई लोगों की जान की रक्षा लगातार जारी है। झांसी में भर्ती ललितपुर की मालवीय परिवार की माताजी मंगला देवी मालवीय को ऑपरेशन के लिए दो यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बतायी, जिस पर प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम जैन पारौल द्वारा जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष दीपक राठौर से संपर्क किया। समिति द्वारा एक यूनिट ब्लड रोहित सोनी ने दिया। एक यूनिट ब्लड खुद प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम जैन पारौल ने रक्तदान किया और महिला की ऑपरेशन में मदद की गई। इस मौके पर जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष दीपक राठौर, अजय जैन साइकिल, अवधेश गुरु रावत, रोहित सोनी, गौरव विश्वकर्मा एवं समिति का रक्त दाताओं का प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम जैन पारौल ने आभार व्यक्त किया।