श्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को थैले सहित खाद्यान्न का वितरण किया

150 लाभार्थियों को थैले के साथ राशन वितरित किया
लखनऊः दिनांकः 20 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज शाहजहांपुर स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को थैले सहित खाद्यान्न का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के दृष्टिगत लोगों पर महामारी का प्रभाव कम से कम पड़े, इसलिए केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार ने निःशुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की है। इस दौरान उन्होंने 150 लाभार्थियों को थैले के साथ राशन वितरित किया। उन्होंने कहा कि अधिकतर देखने में यह आता था कि जब लाभार्थी राशन डीलर की दुकान पर जाते थे तो उनको राशन रखने व ले जाने की व्यवस्था ठीक नहीं थी। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने राशन के साथ थैला उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिसे राशन के साथ दिया जा रहा है। श्री खन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत भिक्षावृत्ति करने वाले, घरेलू काम काज करने वाले, फेरी करने वाले , खोमचे लगाने वाले, दैनिक वेतन भोगी, विशेष बीमारी से पीड़ित व्यक्ति एवं निराश्रित तथा दिव्यांग आदि व्यक्तियों को शामिल किया गया है। वर्तमान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह मई 2021 से नवम्बर 2021 तक लाभार्थियो को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा हैै। जिसमें प्रति लाभार्थी 5 किग्रा खाद्यान्न (3 किग्रा गेंहू एवं 2 किग्रा चावल) का वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत माह जून, जुलाई तथा अगस्त 2021 तक समस्त लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के तहत अन्त्योदय कार्ड धारक को 35 किग्रा प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत 5 किग्रा प्रति यूनिट वितरण कराया जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,