वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

7 जुलाई,2021 को विशाल खंड ,गोमतीनगर ,लखनऊ स्थित दारुल उलूम वार्सिया संस्थान में सोसाइटी ऑफ़ फारेस्ट ऑफिसर्स उत्तर प्रदेश, लखनऊ (SORFO)के तत्वावधान में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी श्री राजीव कुमार,विशिष्ट अतिथि श्री ए के द्विवेदी सदस्य,श्री के डी सिंह सेक्रेटरी ,श्री रजत चंद्रा कोषाध्यक्ष व श्री एस पी गुप्ता सदस्य,संस्थान के प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद सज्जाद खान एवं अन्य संस्थान स्टाफ द्वारा देशी आम,महुआ,बहेड़ा,इमली, कटहल,आंवला,g सागौन,जकरांडा,गुलमोहर,मौलश्री,कदम्ब,अशोक, नीम,पीपल एवं बरगद प्रजातियों के कुल 50 पौध का रोपण परिसर में किये गये तथा इच्छुक स्टाफ को कदम्ब व सागौन के 50 पौध का वितरण भी किया गया। अन्त में आयोजित गोष्ठी में वृक्षों के संरक्षण व संवर्धन पर प्रकाश डालते हुए श्री के डी सिंह डी एफ ओ सेवा निवृत्त ने छात्र छात्राओं को अपने जन्म दिन पर प्रति वर्ष एक पौध रोपित करने हेतु प्रधानाचार्य से आग्रह किया जिससे उनके मन मे वृक्षों के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना पनप सके।मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार आई एफ एस सेवा निवृत्त ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक धर्म मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता व उनके संरक्षण की बात कही गयी है और आगे कहा कि कुरान में वर्णित ऐसी आयतो को संकलित कर बच्चों को बताया जाये और दीवारों पर इश्तहार भी लिखाया जाए। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद सज्जाद खान ने वृक्षों के धार्मिक व पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी सोसाइटी के सहभागियों के इस पुनीत कार्य को उनके संस्थान में आयोजित कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,