सींच पर्यवेक्षकों को जिलेदार पद पर प्रोन्नति हेतु अर्हकारी परीक्षा कराने हेतु समिति गठित

लखनऊः दिनांकः 13 जुलाई, 2021 सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा उ0प्र0 के राजस्व अधिष्ठान के अन्तर्गत जिलेदार सेवा नियमावली-1963 में निहीत प्राविधानों के अनुसार सींच पर्यवेक्षकों की जिलेदार पद पर प्रोन्नति किये जाने के सम्बंध में जिलेदारी अर्हकारी परीक्षा-2021 लखनऊ में प्रस्तावित है। इस परीक्षा को सम्पादित कराने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष श्री आर0के0 जैन, अधीक्षण अभियन्ता सप्तम मण्डल सिंचाई कार्यालय लखनऊ तथा श्री अविनाश मिश्रा अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड लखनऊ, श्री अतुल कुमार मौर्य (पिछड़ी जाति), अधिशासी अभियंता अनुश्रवण एवं नियोजन यूनिट-10 सिंचाई भवन लखनऊ, श्री शैलेन्द्र सिंह उप राजस्व अधिकारी बाराबंकी प्रखण्ड शारदा नहर बाराबंकी तथा श्री विजय पाल सिंह (अनु0 जाति) उप राजस्व अधिकारी मैनपुरी प्रखण्ड निचली गंगा नहर मैनपुरी को सदस्य बनाया गया हैं। प्रमुख अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन व विभागाध्यक्ष श्री वी0के0 निरंजन की ओर 12 जुलाई, 2021 को आदेश जारी किये गये हैं। सींच पर्यवेक्षकों को जिलेदारी पद पर प्रोन्नति हेतु समिति वर्तमान में समस्त प्रचलित शासनादेशों/नियमों का पालन करते हुए परीक्षा कराकर एक महीने के अन्दर परीक्षाफल कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये गये हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,