राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का किया आह्वान

ललितपुर। उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिला जज मोहम्मद रियाज की अध्यक्षता में प्रषासनिक अधिकारियों /बैंक की एक बैठक का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत कर निस्तारण करे, जिससे लोक अदालत का लाभ आम जन को मिल सकें। तत्पश्चात शमशुल हक पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक में हरीश कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहें। पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करायें। तत्पश्चात जिला जज के निर्देशानुसार निर्भय प्रकाश अपर जिला जज (ई.सी.एक्ट)/अध्यक्ष प्रोसेस सर्विंग कमेटी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेराज अहमद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डा.सुनील कुमार सिंह, सिविल जज (सी.डि.), हरीश कुमार सचिव, अक्षयदीप यादव सिविल जज (सी.डि.-एफटीसी), सौरव सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी, सुश्री प्रज्ञा सिंह, सिविल जज (जू.डि.), सुश्री गरिमा सक्सेना सिविल जज (जू.डि.-एफ.टी.सी.), सौरभ मण्डलोई अपर सिविल जज (जू.डि.-न्यू.कोर्ट), यज्ञेष सोनकर, न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय तालबेहट उपस्थित रहें। बैठक में 10 जुलाई 2021 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रोसेस सर्विंग कमेटी के अध्यक्ष निर्भय प्रकाश द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत में तामीला /सम्मन जारी कर, अधिक से अधिक वाद नियत करें तथा तामीला की स्थिति की समीक्षा करते रहें, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,