जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्रढ़ करे शासन-प्रशासन : कांग्रेस

नगर कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्रढ़ रखे जाने की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष नवनीत किलेदार के नेतृत्व में एक ज्ञापन केन्द्र व प्रदेश सरकार को भेजा गया है। ज्ञापन में बताया कि वैज्ञानिकों और सरकार ने भी चेतावनी जारी कर कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर आने की संभावना देश में है। इस संदर्भ में आपको अवगत कराना है कि दूसरी लहर के दौरान हमारे नगर ललितपुर के जिला चिकित्सालय में कार्यरत विभिन्न विभागों के योग्य डॉक्टरों की असमय मृत्यु से जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा है। साथ ही अस्पताल में रखे वेंटीलेटरों को किस कारण से झांसी भेजा गया यह भी जानकारी आमजन को नहीं है, जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा सरकार के द्वारा की गई थी इसके अलावा निजी कंपनी बजाज पावर जनरेशन कंपनी ललितपुर ने भी अलग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की थी। अतएव कांग्रेस पार्टी ने आह्वान किया है कि आप जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने हेतु शीघ्र ही जनपद में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराएं। जनपद के अस्पताल में जितने भी स्टाफ की कमी है उसको शीघ्रता से भरें और नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए। जिला चिकित्सालय के जो भी वेंटिलेटर बाहर भेजे गए हैं उन्हें पुन: जनपद में लाया जाए व किसी भी आपात स्थिति से पूर्व ही वेंटिलेटरों को पूर्ण रूप से चेक किया जाए और उन्हें संचालित करने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति भी तुरंत की जाए। उक्त मांगों के संदर्भ में सरकार के द्वारा जो भी कार्य किए गए हैं या किए जा रहे हैं उनको जिला प्रशासन आमजन को बताने की मांग उठायी गयी। यदि हमारी उक्त जनहित की मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय नहीं लिए गए तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान पीसीसी बहादुर अहिरबार एड., पीसीसी अजय तोमर एड., मनीष श्रीमाली, पुनीत देबलिया, असलम खान, मुकेश रजक पार्षद, नेहा शर्मा, अजय कुशवाहा, कुलदीप पाठक, गोकुल अहिरवार, भगवान सिंह चंदेल, रीतेश सिंघई, रवि कुशवाहा, राहुल सेन, अमित कुशवाहा, राजेश सिलोनिया, सुनील जैन आदि कांग्रेसी जन उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,