ग्रामीणों ने की जिला प्रशासन से नए हैंडपंप लगवाए जाने की मांग

जाखलौन (ललितपुर)। इन दिनों तीर्थ क्षेत्र व पर्यटन स्थल केंद्र देवगढ़ में भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल संकट गहरा गया है। गांव में लगे हैंडपंपों ने पानी छोड़ दिया है जिसके चलते ग्रामीणों के समक्ष एक एक बूंद पानी की परेशानी पैदा हो रही है। गौरतलब हो कि गांव से ही बेतवा नदी निकली हुई है बावजूद इसके यहां पर हैंडपंपों में पानी नहीं निकल रहा है और गांव में लगे अधिकांश हैंडपंपो ने पानी छोड़ दिया है। जिसका नतीजा है कि ग्रामीण पीने के पानी के लिए हैंडपंपों पर कतार लगाए हुए बैठे देखे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण बताते हैं कि गांव में लगे जल संस्थान के घरेलू नलों में भी करीब 64 दिनों से पानी नहीं आया है जबकि इस संबंध में जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को भी कई बार अवगत करा दिया गया है। ग्रामीण लोग बताते हैं कि 64 दिनों के इतने लंबे समय के दौरान केवल करीब डेढ़ माह के दौरान 2 दिन पानी आया था और पौने 2 माह के दौरान भी एक दिन पानी आया था और इसके बाद अब तक पानी नहीं आया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के समक्ष भारी पेयजल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किए जाने की मांग की है और गांव में नए हैंडपंप लगवाए जाने की भी मांग की गई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,