एसटीएफ के करोड़पति सिपाही के रिवाल्वर का लाइसेंस निलंबित

कानपुर। एसटीएफ के करोड़पति सिपाही पर के रिवाल्वर का लाइसेंस निलंबित। सरकारी जमीनें बेंचकर 35 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई करने वाले सिपाही पर आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज है। इस सिपाही पर पहले से एंटी करप्शन दर्ज करा चुकी है मुकदमा।‌ आधा दर्जन मुकदमों में नामजद है आरोपी सिपाही। सिपाही शिवेंद्र सिंह सेंगर पर अभी भी सरकारी जमीन बेचने का आरोप। जिलाधिकारी ने रिवॉल्वर का लाइसेंस किया निलंबित। फिर भी अभी भी एसटीएफ सिपाही के पास है 2 और शस्त्र लाइसेंस है। पुलिस महकमा अपने सिपाही को बचाने में जुटा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,