राम की पैड़ी पर श्रद्धालुओं के लिए अविरल एवं निर्मल जल उपलब्ध

लखनऊः दिनांकः 30 जुलाई, 2021 जनपद आयोध्या में रामजी की पैड़ी पर शुद्ध एवं अविरल जल प्रवाह उपलब्ध कराने की दृष्टि से राम की पैड़ी पर अविरल जल प्रवाह परियोजना पूरी करायी गयी है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह परियोजना दिसम्बर, 2018 में शुरू करायी गयी थी। राज्य सरकार द्वारा वांछित संसाधन उपलब्ध कराते हुए इस परियोजना को अक्टूबर, 2019 में पूरा कराया गया है। इस परियोजना के पूरा होने से रामजी की पैड़ी पर श्रद्धालुओं को स्नान एवं आचमन हेतु निरन्तर स्वच्छ जल प्राप्त हो रहा है। जनपद आयोध्या धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी होने के कारण पूरे विश्व से दर्शनार्थी एवं श्रद्धालू सालभर आते रहते हैं। इसलिए राज्य सरकार अयोध्या में राम की पैड़ी पर अविरल एवं निर्मल जल उपलब्ध कराने के लिए इस परियोजना पर तेजी से कार्य कराते हुए निर्धारित समय में पूरा कराया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?